मुस्कान
मुस्कुराओ अगर कहीं से हार गए हो
उस जीत की जरूरत तुमसे किसी को थी शायद
मुस्कुराओ अगर आज कहीं से दिल टूट गया हो
किसी का जोड़ने के लिए किसी का तोड़ना पड़ता हो शायद
मुस्कुराओ ये सोच कर कि इससे ऐसी ये हो जाता इससे अच्छा वो हो जाता तो ये सोच कर मुस्कुराओ कि इससे बुरा हो जाता तो क्या हो जाता